जिंदगी में सच्ची बातें

 

जो हर वक्त दूसरों पर
संदेह करता रहता है
वह व्यक्ति कभी भी
खुश नही रह सकता।

 

जिंदगी में कठिनाईया होना भी जरूरी है
क्योंकि मुश्किलों का सामना करने के बाद ही
हम सफलता का महत्व समझ सकते है।

 

जिस व्यक्ति ने जीवन मे कोई गलती न की हो
समझ लीजिए कि उसने
जिंदगी में कभी कुछ सीखने का
प्रयास ही नही किया।

 

अगर आपको अपने
किसी करीबी पर
कभी संदेह हो तो
उसे साफ-साफ बता देना चाहिए