महावीर प्रश्नोत्तरी

mahavir swami quotes in hindi

महावीर प्रश्नोत्तरी(Mahavir Bhagwan Question Answer)

प्रश्न: तीर्थंकर महावीर जी का जन्म कहा हुआ था ?
उत्तर: महावीर स्वामी जी का जन्म बिहार के कुण्डलपुर नगर में हुआ था(जोकि अब नालंदा जिले में है)।

प्रश्न: महावीर जी का जन्म कब हुआ?
उत्तर: महावीर जी का जन्म ईसापूर्ण 599 में हुआ।

प्रश्न: महावीर जी के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर: महाराजा सिद्धार्थ ।

प्रश्न: महावीर स्वामी जी के माता का क्या नाम था?
उत्तर: त्रिशला देवी ।

प्रश्न: जन्म के समय महावीर जी का क्या नाम था ?
उत्तर: वर्धमान ।

प्रश्न: महावीर जी ने दीक्षा कितनी आयु में ली थी ?
उत्तर: 30 वर्ष की आयु में।

प्रश्न: दीक्षा लेने के बाद प्रथम उपसर्ग किसने किया?
उत्तर: संगम देव ने

प्रश्न: कुल आयु कितनी थी ?
उत्तर: 72 वर्ष ।

प्रश्न: भगवान का चिन्ह क्या है ?
उत्तर: सिंह

प्रश्न: प्रथम गणधर कौन थे ?
उत्तर: इंद्रभूति गौतम

प्रश्न: कुल कितने गणधर थे?
उत्तर: 11

प्रश्न: महावीर जी का जन्म किस तिथि को हुआ ?
उत्तर: चैत्र शुक्ल त्रयोदशी।

प्रश्न: महावीर जी ने निर्वाण/मोक्ष किस तिथि को प्राप्त किया ?
उत्तर: कार्तिक मास की अमावस्या को ।

महावीर प्रश्नोत्तरी से जुड़ा आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, उसे अपडेट करने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।

11 thoughts on “महावीर प्रश्नोत्तरी”

  1. शासननायक तीर्थंकर का आशय किया है?

    Reply
    • जी। पहले उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में होना था। लेकिन जब इंद्र ने देखा कि तीर्थंकर ब्राह्मण कुल में, फिर उन्होंने कोख बदल दी।

      Reply
  2. जिसे गौतम ने खमाया ,गौशालक ने धमकाया बुद्ध ने शिष्य बनाया, भावी तीर्थंकर कहलाया कौन होगा

    Reply

Leave a Comment