पैसे नहीं बच रहे, कहीं आप ये गलतियाँ  तो नहीं कर रहे ?

अगर आप पैसे नहीं बचा पा रहें है, तो आप कुछ गलतियाँ कर रहें है. जो निम्नानुसार हो सकते हैं.

कहीं आप छोटे खर्चों को नजर-अंदाज़  तो नहीं कर रहे ?

ये ठीक उसी प्रकार से है जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, ठीक उसी तरह से बूंद बूंद करके खाली भी हो जाता है.

कहीं सेविंग के चक्कर में इन्वेस्टमेंट तो नहीं  भूल जा रहें है?

सेविंग करना इम्पोर्टेन्ट नहीं होता, होता  हैं  तो इन्वेस्टमेंट, आप पैसे सेव करने की बजाये  इन्वेस्ट करें.

कहीं आप खुद को पेमेंट करना तो नहीं भूल रहे ?

हर एक फाइनेंसियल एक्सपर्ट का यही कहना है की "Pay Yourself First"

अपनी इनकम और एक्सपेंस को ट्रैक करना छोढ़ तो नहीं दिए ?

अपनी इनकम से ज्यादा अगर खर्चे बढ़ जायेंगे तो आप  अमीर नहीं बन पाएंगे.

“”

पैसों  से दूर भागना उतना ही मूर्खता है,, जितनी की पैसों  के पीछे भागना,