दोस्तों, जिंदगी में हर व्यक्ति ही ऊंचाई पर उड़ना चाहता है और सफलता प्राप्त करने के बाद ऊंचा उड़ने भी लग जाता है। अधिकतर सभी अपनी सफलता को लेकर अहं में आ जाते है कि अब तो मेरे पास बहुत कुछ है और जो दूसरे लोग है वह उनसे नीचे के दर्जे के है। इसलिए दूसरों से बेफालतू बोलना और अपनी अकड़ दिखानी शुरू कर देते है।
इतना अहंकार आ जाता है कि वह अहंकार से ही भरे रहते है। लेकिन ऐसे लोग एक बात हमेशा याद रखे, ऊंचा वही उड़े रह सकता है,जिसमे अहम न हो। यह बात हमेशा जीवन में गाँठ बिठा लीजिये कि जो जितना हल्का होता है ,वही उतना ऊँचा जा सकता है ।
अहंकार व्यक्ति को भारी कर देता है ,इसलिए दोस्तों हमेशा अहम् से रहित रहिये और दिल में सभी के लिए दया भाव और प्यार रखिये ।