असफलता से घबराईये मत
असफल होना कोई गुनाह नहीं होता ,
लेकिन असफलता के बाद अगर
सफलता के लिए प्रयत्न न किया जाए
तो वह गुनाह होता है ।
क्यूंकि जिंदगी में दोनों तरह का ही समय आता है । अगर आज की परिस्थितियां किसी के अनुकूल है तो आने वाले समय में वह प्रतिकूल भी हो सकती है । और अगर अब प्रतिकूल है तो आने वाले समय में अनुकूल भी हो सकती है ।
सफलता भी कुछ ऐसी ही है ,अगर आज नहीं मिली तो भी प्रयत्न करते रहे ,एक-न-एक दिन तो जरूर मिलेगी ही । सफलता भी चाबियों के गुच्छे की ही तरह है ,अगर सही गुच्छा हाथ में है तो एक न एक चाबी तो दरवाजे को खोलेगी ही । इसलिए हमेशा प्रयत्न करते रहना चाहिए और हार तब तक नहीं माननी जब तक सफल न हो जाए और जब सफल हो ही गए तो फिर हार ही कैसी ?
यह भी पढ़े : मुसीबतें कमजोर बनाती है या फिर ताकतवर
यह भी पढ़े : जीवन मे गलतियां भी जरूरी है
यह भी पढ़े : अपमान और सलाह में अंतर
यह भी पढ़े : समय बर्बादी के कारण
यह भी पढ़े : गुस्सा करने से अपनी ही हानि होती है
NYC post .But aap blog ko thora design kare
धन्यवाद आपका
मुझे designing का इतना मालुम नहीं ,लेकिन जल्द ही थोरी और अच्छी look करने की कोशिश करूंगा .