Koi Bhi Karya Mushkil Nahi
कोई भी मुश्किल काम से नही डरता ;
बल्कि हम डरते है, इसलिए काम मुश्किल है।
दोस्तों इसका अर्थ समझें क्या आप? छोटी-सी बात लेकिन बहुत गहरा अर्थ। अगर नही समझे तो मैं समझता हूँ यह बात-
हममें से कोई भी, किसी काम को करने के लिए नही डरता। कोई भी व्यक्ति कोई भी काम कर सकता है।
लेकिन व्यक्ति के अंदर डर है, हमे डर है कि क्या हम सही से कर पाएंगे, या फिर नही? क्या हमसे हो जाएगा या नही? ऐसे द्वंद हमारे भीतर उठते है, और इन्ही आशंकाओं के कारण हमारे भीतर डर पैदा हो जाता है। और जब डर पैदा हो जाता है, तब हमें काम मुश्किल लगने लगता है।
इसलिए दोस्तों, अपने डर पर काबू रखें और किसी काम को भी करने से कभी न घबराएं।