Jindagi Me Mayne Rakhne Wali Baat
यह इतना अधिक मायने नहीं रखता कि आप आज क्या है ?
बल्कि उससे अधिक मायने यह रखता है कि आप क्या बनने का सोचते है ?
क्यूंकि हम आगे जो बनने का सोचते है वही हमारे चरित्र को दर्शाता है । मान लीजिये अगर कोई व्यक्ति सोचता है कि भविष्य में अगर उसके पास बहुत धन हो, तो वह गरीबों का भला करेगा ,तो उसकी ऐसी अच्छी सोच के कारण ,उसमे अभी से ही दुसरो की मदद करने की इच्छा जरूर होती होगी ।
लेकिन इसके विपरीत यदि किसी की सोच भविष्य में दूसरों को हानि पहुंचाने की हो तो ऐसा व्यक्ति हमेशा ही बुरी सोच वाला ही रहेगा ।
इसलिए अगर किसी कारणवश आपका पुराना समय अच्छा नहीं भी गुजरा ,या आपका स्वभाव विपरीत भी रहा हो तो उसके बारे में सोच-सोचकर परेशान मत होते रहिये ,बल्कि यह सोचिये कि अब आपने भविष्य में कैसा बनना है ? आपकी यही छोटी-सी सोच आपके संपूर्ण चरित्र को प्रभावित करेगी।
Nice post.
Thanks for sharing.
Hi
Liked the article, keep sharing.
keep it up my friend