Kaamyaabi Thokar Khane Se Hi Milti Hai
दुनिया की प्रत्येक वस्तु
ठोकर खाने से टूट जाती है,
लेकिन सिर्फ कामयाबी ही ऐसी है,
जो इंसान को ठोकर खाने के बाद ही मिलती है।
शीशा हो, चाहे हो मजबूत पत्थर, लेकिन जब जोर से ठोकर लगती है ,तो मजबूत से मजबूत चीज भी टूट जाया करती है।
लेकिन सिर्फ जिंदगी से मिली ठोकर ही ऐसी है जो इंसान को पहले से भी मजबूत बना दिया करती है। इसलिए मुश्किल या विपरीत परिस्थितियों में हार कभी न माने, बल्कि उन परिस्थितियों से सीखकर उसे अपनी मजबूती बनाये और फिर उसे अपनी कामयाबी।
दोस्तों आपको GyanPunji.com पर पोस्ट किये विचार कैसे लगते है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं। आपके comments हमारा उत्साह बढ़ते है और आगे भी ऐसे ही और इससे भी बढ़िया लिखते रहने के लिए प्रेरित करते है।
Yes Nikhil Jain. you r right
Great job, This content is very very great content, I got really good information from this content and it helps me a lot, I hope it can help many people like me.