जिंदगी में जोखिम लेने भी जरूरी है क्योंकि

ज़िन्दगी में जोखिम लेने भी जरूरी है
क्योंकि या तो यह हमें सफलता दिलाएंगे
या फिर हमें समझदार बनाएंगे।

दोस्तों जिंदगी में कभी भी जोखिम लेने से घबराना नही चाहिए, चलिए घबराहट होना तो कुदरती है लेकिन जोखिम लेने से पीछे मत हटिये, अपनी घबराहट को खत्म करिये और जोखिम लेने के लिए तैयार रहिये।

क्योंकि जोखिम लेने से ही आप सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ते जाते है, पर सफलता एकदम से नही मिलती, अगर एक बार जोखिम लेने से असफल हो भी जाये तो उससे समझदारी तो आएगी ही आएगी जिससे हम सफलता के नजदीक पहुंच जाएंगे।

इसलिए जीवन मे जोखिम लेने से कभी मत घबराईये लेकिन सोच-समझकर, नासमझों की तरह गलत काम को भी जोखिम मत समझ लेना, जोखिम ऐसे हो जोकि अच्छे कामों की तरफ ही आपको लेकर जा सके।

9 thoughts on “जिंदगी में जोखिम लेने भी जरूरी है क्योंकि”

  1. बिना जोखिम उठाये कुछ भी मिलना असंभव है | बहुत अच्छी प्रेरणादायक पोस्ट | शेयर करने के लिए शुक्रिया

    Reply
  2. This post has all the information what I want. Thanks for sharing it with us. I will follow these blogging always> So glad to read this post. keep doing great Gyan Punji…! Happy Blogging 🙂

    Reply

Leave a Comment