Jo Ho Nahi Sakta Vahi To Karke Dikhana Hai
जो हो सकता है
वह तो सब करते है
पर जो नही हो सकता
उसे ही तो करके दिखाना है।
दोस्तो, जो हो सकता है, वह काम तो हर कोई कर लेता है, लेकिन बात तब है, जब वह काम किया जाए जो हो ही नही सकता, नामुमकिन काम को मुमकिन किया जाए।
जब कोई नामुमकिन को मुमकिन कर दिखता है, तब हर कोई वाह वाह कर उठता है, लेकिन जब तक वही काम पूर्ण नही हुआ होता, तब सब उस बन्दे का हौंसला गिराते है कि यह तो हो ही नही पायेगा, ऐसा तो कोई कर ही नही सकता…. वगैरह वगैरह।
लेकिन जब वही बन्दा कोई ऐसा काम कर जाता है, जो आज तक दुनिया मे किसी ने किया तो दूर, सोचा तक न हो, तब हर कोई उसकी वाह वाह कर उठता है और आठों दिशाओं में उसका नाम हो जाता है।
इसलिए अगर आपको भी खुद पर है यकीन और कुछ खास कर गुजरना चाहते है, लेकिन सभी आपका हौंसला गिराने पर लगे हुए है तो tension मत लीजिए क्योंकि….. क्योंकि क्या…? क्योंकि यही कि सब demotivate ही करेंगे कि आजतक किसी ने न किया तो तुम क्या खाक करोगे?
तो यह बातें नजरअंदाज करें और अगर आप कुछ खास करना चाहते है तो कीजिये, लेकिन एक बात याद रखिये ऐसा कभी भी कुछ मत करियेगा जिससे किसी एक को भी हानि हो। काम (आविष्कार) वही भला, जिससे सबका विकास हो और सब खुश रहे।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं अगर पसन्द आयी हो तो GyanPunji की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजियेगा।