Safalta Prapt Karne Ka Mantra
जिंदगी में अगर सफल
होना चाहते है तो
असफलता के भय से ज्यादा,
सफलता प्राप्त करने की
चाहत होनी चाहिए।
दोस्तों सफलता प्राप्त करने का बस यही छोटा-सा मंत्र है कि जब हमारे अंदर इसे प्राप्त करने का जुनून हमारे असफल होने से भी अधिक होता है और हम सफलता प्राप्त करने के लिए हर मुश्किलों से निपट सकते है, तो फिर सफलता जरूर हासिल होगी ही होगी।
असफल होने का भय हमे risk नही लेने देता या फिर हमें नये-नये कार्य करने से रोकता है, लेकिन जब कोई थान लेता है कि मैंने यह (सफल होने के लिए कोई भी कार्य) करना है और करके ही रहना है जो ऐसा जुनून साहस, जिंदगी में सब मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत भी देता है और उन्हें पार भी कर जाता है।
इसलिए दोस्तों, अगर आपका भी कोई बड़ा लक्ष्य है और उसे हासिल करना चाहते है, लेकिन रास्ते मे आने वाली दिक्कतों से घबरा रहे है तो इस घबराहट को खत्म कीजिये और अपने लक्ष्य को हासिल करने की ललक को इतना बढ़ा दीजिये कि आप उसे हासिल करके ही चैन की सांस लें।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया तो आप इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना मत भूले और Email द्वारा पोस्ट प्राप्त करने के लिए subscribe भी जरूर कर लें।