भले ही पिता के प्रेम को शब्दों द्वारा प्रकट नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी शब्द ही ऐसा माध्यम है ,जिसके द्वारा हम किसी से बात करने ,अपने भाव प्रकट करने ,प्यार जताने का प्रयास करते है। शब्दों का आभाव होते हुए भी ,बुद्धि के अनुसार ,कुछ प्रयत्न है जिसके द्वारा पिता के प्रेम को शब्दों में प्रकट करने की कोशिश की गयी है।
तो दोस्तों पढ़िए आप यह फादर्स डे पर अनमोल विचार। अगर आपको यह विचार पसंद आये तो आप इसे शेयर करना न भूलिएगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जिंदगी में राहें जब भी मुश्किल दिखी
तब मेरे पापा ने मेरा हाथ पकड़कर
हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया।
सुपरमैन तो सिर्फ कहानियों में होते है
लेकिन मेरे पापा तो सचमुच के सुपर डैड है।
पापा कभी प्यार जताते नही
लेकिन अपने बच्चो से सबसे ज्यादा
प्यार वही करते है।
जब मां घर पर अपने बच्चो के लिए
खाना बना रही होती है
तब वह पिता ही होता है,
जो कड़ी मेहनत करता रहता है
और कभी थकता नही,
ताकि उसके परिवार को
खाने के लिए कभी दिक्कत न आये।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});