नोट बंद होने के फायदे और नुक्सान (Advantages And DisAdvantages Of Notes Banned In India In Hindi)

सभी लोग जानते ही है कि पूरे भारत में 8नवम्बर की रात से 500 और 1000 के नोट का चलन सरकार की तरफ से बंद कर दिया गया है । अब इसकी जगह पर नए 500 और 2000 के नोट आएंगे।
नोट बन्द होने के कारण इन्हें बदलने में कुछ परेशानी का सामना तो करना पड़ रहा है लेकिन अधिकतर लोग इस फैंसले से खुश है कि इससे corruption कम होगी या फिर कहे की ख़त्म भी हो सकती है।
इस समय सबसे अधिक tension तो सिर्फ उन्हें ही है जिनके पास काला धन है, अगर किसी गरीब के पास पैसे है भी तब भी वह भी इस फैंसले से खुश ही है ,क्योंकि वह जानता है कि यह उसके भले के लिए ही है।
तो आईये दोस्तों जानते है कि 500 and 1000 rupees banned होने के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुक्सान है।

500 और 1000 के नोट बन्द होने के फायदे

आप सब इतना तो जानते ही है कि इससे corruption तो कम होगी लेकिन इससे होने वाले अन्य फायदे बहुत कम लोगो को मालूम है। दोस्तों आज उन्ही फायदों को आप सभी को GyanPunji पर विस्तार से बताया जाएगा-

काले धन की समाप्ति 

500 और 1000 के नोटों के बंद होने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि काला धन समाप्त हो जाएगा। एक बार अर्थ व्यवस्था को फर्क जरूर पड़ेगा लेकिन कुछ समय बाद सामान्य रूप से चलने लगेगी ।

गरीबों को फायदा

जैसा कि ऊपर लिखा कि कुछ समय बाद अर्थव्यवस्था सामान्य रूप से चलने लगेगी ,उस समय गरीब लोगों को फायदा होगा। जो भी Worker है, उन्हें भी अब cheque के द्वारा तनख्वाह मिलने लगेगी, जिससे उनकी कमाई भी स्पष्ट होगी और वह भी हमारे देश के revenue में योगदान कर सकेंगे और तो और उन्हें Bank से मिलने वाली सुविधाओं से भी लाभ प्राप्त होगा।

सबसे बड़ा गरीबों को फायदा यह होगा कि जैसे कई लोग उन्हें उनकी पूरी कमाई नहीं देते और गरीब लोग कुछ नहीं कह पाते तो अगर वह अब अपने Bank में पैसे लेंगे तो वह भी अपनी कमाई के प्रति जागरूक होंगे और अगर कोई उन्हें उनकी मेहनत से कम salary देता है तो वह Police Report भी कर सकते है। क्योंकि सरकार की तरफ से कुछ नियम बनाए गए है कि किस field की नोकरी में कम-से-कम कितनी सैलरी होगी। इसलिए क्योंकि अब उन्हें भुगतान cheque के द्वारा होगा तो वह आगे कार्यवाही करवा सकते है।
 

आतंकवाद कम होगा

जो आतंकवाद देश के अंदर है या बाहर भी है यानी कि जो आतंकी पहले भारतीय नोटों पर निर्भर थे, अब वह आतंकवाद कम होगा क्योंकि उन आतंकियों को भुगतान भारतीय मुद्रा के द्वारा किया जाता था ,जिससे अब उनके नोट सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। क्योंकि वह लोग अपने नोट बदलवा नहीं पाएंगे और फिर वह सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा बनकर ही रह जाएंगे।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

महंगाई कम होगी

भले ही कुछ समय के लिए नोटों की कमी के कारण या फिर कुछ अन्य कारणों के कारण अगर कुछ समय के लिए महंगाई बड़ भी जाती है तो भी कुछ समय बाद यह महंगाई कम होगी। इसका long term में benefit ही होगा।

प्लास्टिक मनी का चलन

नोट बन्द होने से एक अन्य फायदा यह है कि इससे Plastic Money का चलन अधिक होगा यानी कि Online Banking भी बड़ेगी । इसका मुख्य फायदा यह कि अगर Circulation में Cash कम रहेगा और बैंक के द्वारा अधिक-से-अधिक भुगतान होगा तो आगे से होने वाली काली कमाई बन्द होगी क्योंकि कोई भी किसी प्रकार से गलत काम नही करवा पायेगा।

यह भी पढ़े : कबीर जी के दोहे (Kabir Ji Ke Dohe)

रिश्वतखोरी में कमी या फिर पूरी से बंद

नोट बन्द होने से एक अन्य फायदा यह होगा कि जो भी उच्च पद नियुक्त अधिकारी रिश्वत लेते थे अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसका मुख्य कारण है कि Cash में कमी आएगी और जो लोग रिश्वत लेते थे वह अब Cheque या फिर Bank Tranfer के द्वारा तो लूट नहीं पाएंगे, तो इस प्रकार रिश्वतखोरी में भी कमी आएगी या फिर पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगी।

ज़मीनों के भाव में कमी

यह भी एक सबसे बड़ा फायदा है जो लोग अपना घर तो लेना चाहते है लेकिन जमीन के भाव बहुत अधिक थे जिस कारण वह अपना घर नहीं खरीद पा रहे थे। लेकिन अब ऐसे लोगों के अच्छे दिन आ गए है क्योंकि अब जमीन के भावों में भी कमी आएगी। इसका मुख्य कारण काला धन ही है। पहले लोग काले धन के द्वारा Cash में अधिक भुगतान करते थे ,लेकिन अब वह लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे। Cash Circulation कम होने की वजह से काली कमाई समाप्त होगी और जो अधिक मूल्य चुकाते थे अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे ,जिससे अब सारा भुगतान White Money के द्वारा ही होगा क्योंकि Cash Circulation कम होगा और जो लोग अधिक-से-अधिक भुगतान भी करने को आतुर रहते थे वह ऐसा नहीं पायेंगे ,इससे सीधा-सीधा फायदा उन्हें होगा जो लोग अपना घर खरीदना चाहते है और वो भी कम दाम में।

यह भी पढ़े : अक्ल बढ़ी या किस्मत (Akal Badi Ya Kismat)

शिक्षा सस्ती होगी

कुछ स्कूल जो आसानी से Admission नहीं देते और Admission देने के नाम पर Donation मांगते है अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे ,जिससे अब शिक्षा सस्ती होगी और सक्षम Students बढ़िया School Or Colleges में Admissions ले पाएंगे।

सोने के दामों में कमी

पहले लोग अपने Cash के द्वारा अधिक-से-अधिक सोना इकठ्ठा करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा जिससे सोने की Demand में कमी आएगी और Demand कम होने के कारण आने वाले समय में सोने के दाम (Price Of Gold) कम हो जाएंगे।

देश की तरक्की (Country’s OverAll Progress)

 
जो लोग भी अपनी savings Cash के रूप में करते थे अब वह भी अपनी Savings को Bank में जमा करायेंगे, जिससे उनका यह पैसा अब देश के कार्यों में Invest हो सकेगा और इससे देश की तरक्की भी होगी।

ब्याज दर कम होगी (Interest Rates Will be Lower)

जो लोग भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए Bank से Loan लेते थे या फिर बैंक से loan लेना चाहते है अब उनके लिए फायदा है। अब ब्याज दरों में कमी आएगी क्योंकि लोगों का पैसा Invest होगा और उसी पैसे से बैंक लोन provide कराते है, तो अब उनके पास भरपूर मात्रा में पैसा होगा जिससे ब्याज दरे (Interest Rate) भी कम होंगी।

यह भी पढ़े : मेहनत और किस्मत (Hard Work & Luck)

नुक्सान 

नोटों के बन्द होने से कुछ नुक्सान भी है लेकिन वह short -term की हानियां है।  बाद में इससे सिर्फ लाभ-ही-लाभ होगा। सबसे अधिक नुक्सान इससे उन्ही को जो Tax Evasion करते है। यानी की जिनके पास काला-धन है। 
इससे सबसे अधिक नुक्सान बड़े व्यापारियों को होगा जो Proper Tax नहीं भरते और Return File करते समय गलत चीजे show करते है। कई बड़े-बड़े व्यापारियों का धंधा cash payment पर चलता है ,इसलिए कईयों के पैसे अब सिर्फ एक कागज़ बनकर रह जाएंगे। लेकिन इससे किसी गरीब को कोई नुक्सान नहीं।

गरीबों का क्या नुक्सान होगा ?

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अगर हम Long-Term की बात करे तो किसी भी गरीब को कोई नुक्सान नहीं होगा। हम थोड़े दिनों में जिन-जिन  लोगों को नुक्सान होगा उसकी बात करते है –
किसी भी तरह का छोटा व्यापार जैसे कि – दूध वाला (Milk Man) , करियाना के सामान की दुकाने , लेखन-सामग्री (Stationery Shops) , मिठाई वाले (Sweet Shops) , अखबार वाले (Newspaper) आदि (Etc) ऐसी दुकानों को कुछ समय के लिए कुछ नुक्सान हो सकता है। क्योंकि इनकी sale अब कम होगी। लोगों के पास छुट्टे पैसे नहीं और नयी currency की कमी है इसलिए वह सब बहुत ही जरूरी चीजो पर अब खर्च करेंगे। उसके इलावा जिन भी चीजों पर खर्च करना है ,उन दुकानों के साथ उनकी उधारी भी बड़ सकती है क्योंकि new currency की अभी दिक्कत होगी। और अधिकतर ऐसी दूकान वालों के पास online payment के system नहीं है।

 

खैर अगर देश का भला हो रहा हो तो थोड़े समय के लिए कष्ट सहन किया जा सकता है ,वैसे भी महंगाई और corruption ने भी तो जीना दूबर करके रखा हुआ है। 
इसलिए नोट बन्द होने के फायदों को ही विस्तार से बताया गया है ताकि इससे मिलने वाले लाभ सभी को आसानी से समझ आ सके।
दोस्तों अगर आपको किसी भी जानकारी में कोई Confusion है तो आप comment करके पूछ सकते है अगर आप भी कुछ अन्य फायदे जानते है और उन्हें GyanPunji पर share करना चाहते है तो comment करके बता सकते है या फिर Contact Us Form भरकर हमे बता सकते है।
500 और 1000 के नोट बन्द होने के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी आपको कैसी लगी, comment करके जरूर बताएं ,अगर आपको इसमें कहीं पर भी कोई गलती या Confusion लगे तो भी हमें बता सकते है। अगर यह जानकारी आपको फायेदेमंद लगी और लगता है इससे अन्य लोगों को भी फायदा मिल सकता है तो अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले।

Searchable Tags
Advantages And DisAdvantages Of  Notes Banned
Merits Of 500 and 1000 Notes banned in India In Hindi
demerits of note banned in India In Hindi
Note band hone se milne wale faayede
kya nuksaan hai note band hone se
kin kin logo ko nuksaan hoga note band hone se
kin kin logo ko faayeda hoga note band hone se
नोट बंद होने के नुक्सान 
 नोट बंद के लाभ