दोस्तों, वैसे तो fighting games हर किसी को पसन्द आती है और हर युवा fighting games खेलना पसन्द करता है। लेकिन आपको क्या पता है कि एक ऐसा धर्म भी है जहां लड़ाई वाली गेम्स खेलना मना है। जी दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक ऐसा धर्म भी है, जिसमे fighting games खेलनी मना है।
ऐसा धर्म जिसमे fighting games खेलना मना है
दोस्तों, जैन धर्म ऐसा धर्म है, जिसमे fighting games खेलनी मना है। लेकिन कोई धर्म game खेलने से आखिर क्यों मना करेगा? अगर आप आश्चर्य में है कि आखिर क्यों मना है action games जैन धर्म में, तो आइये हम आपको इस बारे में बताते है।
आखिर जैन धर्म में action games खेलना क्यों मना है?
सब जानते है कि जैन धर्म का मुख्य सिद्धान्त अहिंसा है और इसमे नारा भी यही है कि “अहिंसा परमोधर्मः” यानी कि अहिंसा ही परम धर्म है।
तो जो action games होती है, उससे युवायों/व्यक्तियों में हिंसक भाव उत्पन्न होते है। ऐसी games खेलने से व्यक्ति हिंसक और झगड़ालू हो जाता है।
अगर आप ऐसी games खेलते है, तो आपने अपने स्वभाव पर अगर कभी ध्यान दिया हो तो आपने एक बात notice की होगी कि आप अक्सर मारने की बातें करते रहते होंगे। या आप दूसरों के साथ लड़ाई करने से कतराते नही होंगे।
दोस्तों, यही भाव है, जोकि ऐसी fighting games पैदा करती है।
तो क्या games खेलना छोड़ देना चाहिए ?
ऐसा बिल्कुल नही कि आप games खेलना छोड़ दे, लेकिन अगर आप ऐसी fighting games खेलना छोड़ सकते है, तो यह न सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके घर वालों और दोस्तों के लिए भी beneficial रहेगा क्योंकि ऐसा करने से आपके हृदय में सकारत्मक परिवर्तन भी आएगा।
आखिर जैन धर्म के किस ग्रंथ में ऐसी मनाही है?
दोस्तों, यह मनाही किसी ग्रंथ की नही है। किसी भी ग्रंथ में ऐसा नही लिखा होगा कि games न खेले क्योंकि जब ग्रंथ लिखे तब तो tech था ही नही, तब कौनसा मोबाइल या लैपटॉप हुआ करता था? यह सिर्फ एक भाव है, यह बात हमारे गुरुओं के ज्ञान ने कही है कि ऐसी games से हिंसक भाव उत्पन्न होते है और तो और अब तो वैज्ञानिक भी यह बात मानने लग गए है जबकि जैन धर्म में तो दशकों से fighting games खेलने से मना किया गया है।
धर्म न देखे, हो सके तो आप भी जरूर छोड़े
दोस्तों यह बात सिर्फ धर्म की नही है कि जैन धर्म में ही ऐसी games खेलनी मना है। जैन धर्म सिर्फ अहिंसक होने को कहता है। अगर आप भी चाहते है आपके विचारों में क्रूरता न आये तो आप भी ऐसी games खेलनी छोड़ दें। यह बात धर्म की नही, बल्कि विचारों की है।
दोस्तों अगर आपका कोई सवाल हो इस आर्टिकल से रिलेटेड तो कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते है। अगर आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे शेयर करना न भूले। ऐसे ही अन्य posts पढ़ते रहने के लिए GyanPunji हमेशा याद रखिये।
अगर आप अपने व्हाटसअप पर रोजाना प्रेरणादायक विचार प्राप्त करना चाहते है तो 9803282900 पर व्हाट्सएप्प मैसेज करे या इस लिंक पर क्लिक करें। http://bit.ly/2LIYLCY