कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi

 

दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational Content की एक Series शुरू कर रहा हूँ, मैं चाहूँगा कि इसे एक Challenge की तरह मैं देखूँ। क्योंकि ये मेरे लिए एक बड़ी ज़िम्मेदारी का काम होगा, आजतक मैंने ऐसा कभी नहीं किया क्योंकि मैं कामों को हमेशा कल पर टालता था।

 

तो आज का यह लेख इसी के बारे में रहेगा।

 

कल कर लूँगा….

 

इससे पहले कि मैं article को शुरू करूँ, मुझे बचपन में पढ़ी कबीरदास जी की एक दोहा याद आ रही है

 

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।

पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।।

 

उस समय भी मैंने इस दोहे का अर्थ पढ़ा था, लेकिन मैंने सिर्फ इसे पढ़ा था। असल ज़िंदगी में मैंने कभी apply ही नहीं किया। बचपन में भी जब मुझे School से कोई Homework मिलता तो उसे हमेशा कल पर टाल देता, भले ही कोई बहाना बनाकर अगले दिन मैं स्कूल नहीं जाता था।

 

पर आज ये एक बीमारी की तरह मेरे साथ चिपक कर बैठ गई है। आज भी मैं चीजों को या कहूँ जरूरी चीजों को कल पर टाल देता हूँ या फिर कोई भी अधूरा छोड़कर उसे कल कर लूँगा सोचता हूँ। इससे मेरा Mind हमेशा एक Negative सिग्नल मेरे बॉडी को देता है जिससे न चाहते हुए भी मेरे अंदर आलस भर जाता है और कभी भी किसी चीज़ को Continue नहीं कर पाता।

 

तो दोहे पर वापिस आते हैं

 

कबीर दास जी ने बहुत खूब लिखा है, वो कहते हैं कि जो भी काम आप करना चाहते हैं और यदि वो करना जरूरी है तो उसे कल पर मत टालिए, उसे आज ही कर लीजिए और यदि वो काम करना ही है तो उसे अभी कर लीजिए। किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है और जीवन का कोई भी भरोसा नहीं, मृत्यु कभी भी कहीं से भी आ सकती है। तो काम को टालकर, आप अपनी लाइफ़ को waste मत करो।

 

ये सब चीज़ें जब आप सोचेंगे, जब आपको Actual में अपनी Life को लेकर Serious होंगे, इसका मतलब मैं यह बिल्कुल नहीं कह रहा हूँ कि आपको Enjoy करना भूल जाना है, लेकिन अपने जरूरी कामों को टालते हुए, कल पर छोड़ते हुए आप मस्त मगन हो जाएँ यह बात किसी भी तरह से सही नहीं होगी।

 

तो आज के Daily Motivation के इस पहले लेख में काम को कल पर न टालते हुए मैं भी खुद से यह Promise करता हूँ कि इस साइट पर आपके लिए और आप जैसे लाखों लोगों के लिए Valuable Quality Content  create करूँगा।

 

तो Topic पर वापिस आते हैं और समझते हैं कि “कल कर लूँगा” नाम का यह बीमारी या सबसे बड़ा बहाना हमारी लाइफ़ को किस तरह से प्रभावित करता है।

यह सारी चीज़ें मैंने कहीं से पढ़ी या सुनी नहीं है, बल्कि मैं यहाँ पर जो भी चीज़ें आपके साथ share करूँगा वो मेरी Life के experience के based होंगी।

 

मैंने 2013-14 में लिखना शुरू किया। मुझे लगा कि मैं अच्छा लिख सकता हूँ, तो इसके लिए मैंने एक ब्लॉग शुरू किया। आज दस साल हो गए हैं, मैंने जिस Energy के साथ Blog शुरू किया था आज इस एक बहाने के कारण न मेरी Writing skill में कुछ ख़ास improvement हुई और न ही मैंने Blog को continue किया। हर साल बस domain और server के लिए हज़ारों रूपये spend हो रहे हैं।

 

तो कल कर लूँगा, ये एक लाइन हमारे माइंड को पूरी तरह से अपंग बना देती है। हम कुछ भी Action नहीं ले पाते।

 

अब इससे कैसे Deal करें

 

देखो इसका simple सा solution है। जिसको अब मैं apply करूँगा, कि जो काम वाक़ई में जरूरी है वो जरूरी है।

असल में प्रॉब्लम क्या होती है, हम बहुत सारी चीजों को एक साथ करना चाहते हैं और इससे हमारी एनर्जी बहुत जगह divert होती। हमें लगता है कि हम एक समय पर एक बार में एक से ज्यादा काम कर सकते हैं और सभी कामों में perfect हो सकते हैं।

 

तो मैं अब इन सब चीजों को fix करने के लिए try करूँगा। और यहाँ try करने से मेरा मतलब है कि मैं पूरी कोशिश करूँगा कि कम से कम चीजों में मेरा एनर्जी लगे और मैं उन चीजों पर ही ज्यादा फ़ोकस करूँगा जो मेरी लाइफ़ को सही दिशा देने में सबसे बड़ा रोल प्ले करे।

 

वैसे इसके लिए मैंने Priority set करने पर भी काम किया है। कि मुझे वाक़ई कौन से चीजों पर ध्यान देना है और कितना ध्यान या समय देना है।

 

तो आप भी इन चीजों पर काम करें और ये जो सबसे बड़ा बहाना है “कल कर लूँगा” इससे छुटकारा पाएँ क्योंकि ये एक बड़ी बीमारी है जो आपको अपनी लाइफ़ में कुछ भी बड़ा या अच्छा करने में हमेशा रोकेगी।

 

 

यदि यह लेख पसंद आया तो इसे अपने साथियों के साथ जरूरी साझा करें, साथ में उन लोगों के साथ भी इसे शेर करें जो कामों को हमेशा टालते रहते हैं।

 

मिलते हैं कल एक नए article के साथ।

 

 

धन्यवाद