दोस्तों आज मित्रता दिवस यानी Friendship Day है और इसी उपलक्ष्य में हम आज आपके लिए लाये है Friendship Day quotes in Hindi में , जोकि दोस्ती दिवस पर विचार आपको जरूर पसंद आएंगे. यह सब विचार मेरे खुद के लिखे हुए है इसीलिए इन सबके आखिर में “निखिल जैन” लिखा हुआ है.
आप भी दोस्ती दिवस के इस शुभ मौके पर अपने जिगरी दोस्त संग इन विचारो को जरूर सांझा करें.
जैसे चाँद बिना चांदनी नहीं होती
Nikhil Jain
वैसे तेरे जैसे यार बिना हमारी ज़िन्दगी न होती.
किसी से दोस्ती करना कोई मुश्किल नहीं
Nikhil Jain
बल्कि उस दोस्ती को सालों साल निभाना बहुत मुश्किल है
लेकिन अगर दोस्ती हो दिल से, फिर दोस्ती निभाई नहीं जाती
बल्कि अपने आप निभ जाती है.
यह भी पढ़े: मित्रता दिवस पर शायरी
मैं क्यों कहूं भगवान से
कि उन्होंने मुझे कम दिया है,उन्होंने तुम जैसा दोस्त देकर
Nikhil Jain
मुझे बेहद्द दे दिया है.
दोस्त हो ऐसा
जो अच्छे समय में भले ही गाली देलेकिन जब बुरा समय आये
Nikhil Jain
तब अगर कोई गाली दे
तो साथ कभी न छोड़े.
दोस्त अपने दोस्त को दोस्ती को
Nikhil Jain
दोस्ती का यही उपहार दे सकता है
कि वह हमेशा दोस्ती निभाता रहे.
क्यों कहूं ऐ मेरे दोस्त मैं तुम्हे बुरा
Nikhil Jain
जब मेरे अपनों ने मेरा साथ छोड़ा
तब सिर्फ तुमने ही मुझे समझा
और मेरा साथ दिया.
लोगो को होता होगा घमंड अपने पैसे का
Nikhil Jain
लेकिन मेरे दोस्त मेरा तो घमंड भी और मान भी
सब कुछ तू ही है
बस इसे कभी न टूटने देना.
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
Nikhil Jain
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
बस ऐ दोस्त यह ज़िन्दगी अब तेरे नाम कर दूँ
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
Nikhil Jain
दोस्त को दोस्ती का क्या तोहफा दूँ
बस ऐ दोस्त यह ज़िन्दगी अब तेरे नाम कर दूँ
पर हाँ प्रॉपर्टी मत मांगना.
भले ही मेरे हज़ारो दोस्त हो
Nikhil Jain
पर तुम जैसा सच्चा कोई और नहीं.
सच्चा दोस्त हमेशा वह होता है
Nikhil Jain
अगर कोई दोस्त की चुगली करने लगे
तो उसे वही सबक सीखकर आये.
सच्चा दोस्त न जात देखता है
Nikhil Jain
और न ही जायदात देखता है
वह तो सिर्फ जज्बात देखता है.
सच्चा मित्र कभी भी
Nikhil Jain
अपने मित्र को बुरी राह नहीं दिखाता .
मित्र भले ही हज़ारों बन जाए
Nikhil Jain
लेकिन सच्चे मित्र हमेशा एक-दो ही होते है.
कुछ पल लगते है दोस्त बनाने में
Nikhil Jain
लेकिन कौन सच्चा है यह जानने में
उम्र भी लग जाया करती है.
नहीं है मुझे किसी और बात का मान
Nikhil Jain
बस आ जा तू मेरी यार मेरे पास.
दोस्तों आपको दोस्ती दिवस पर यह विचार कैसे लगे हमे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ, अपने दोस्तों साथ जरूर साँझा कीजियेगा.
यह भी पढ़े: दोस्ती का सच्चा अर्थ
ऐसे ही अन्य विचार रोजाना अपने व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए या फिर इसकी pdf प्राप्त करने के लिए 9803282900 पर अपना नाम और शहर लिखकर व्हाट्सप्प मैसेज करे.
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi दोस्तों, जब…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
View Comments
Very nice....
Happy friendship day
Thanks For Sharing Articles
Great content. I will share on this in m whats app group.
Great Post