हमारी भारत भूमि योगियों एवं साधु-संतों की भूमि मानी जाती है। आदि काल से इस पावन-भू पर अनेक सिद्ध आत्माओं ने जन्म लिया एवं समाज के कल्याण और मानवता के उद्घार हेतु अपना सर्वस्व समर्पित करके सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए।
इतिहास के पन्नों में दर्ज एक ऐसी स्त्री की कहानी हमें मिलती है, जिसने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया था कि जो पुरुष कर सकते हैं वह कार्य स्त्रियां भी कर सकती हैं।