जानकारीयाँ

मित्रता दिवस पर लेख एवं अनमोल विचार

दोस्ती किसी दिन की मोहताज नही जो उसे किसी एक दिन ही जाहिर किया जाए। सच्चे दोस्त तो हमेशा ही हर समय ही दोस्ती जाहिर करते रहते है, यह हमारी जिंदगी में ईश्वर की तरफ से सबसे अनमोल तोहफा होते है। भले ही दोस्तो के साथ हमारा कोई रिश्ता न हो, लेकिन फिर भी वक्त आने पर यह दोस्ती का रिश्ता ही हमारा साथ निभाता है। जब अपने भी साथ छोड़ जाते है तो सच्चा दोस्त ही साथ निभाता है और तब तक साथ रहता है जब तक कि वह बुरा समय न चला जाए क्योंकि अक्सर सच्चे दोस्त बुरे वक्त में ही हमारे साथ रहते है, भले ही खुशी के मौके पर वह हमेशा कहते रहे कि “मेरे पास समय नही, यह वो।” सच्चे दोस्तों को हमारी सफलता से ,हमारी खुशी से खुशी तो मिलती है,लेकिन हर समय वह हमारे साथ नही रह सकते होते, लेकिन जब वह अपने मित्र को किसी मुसीबत में देखे तो बिना समय गंवाए हमारी मदद करने को आतुर हो जाते है।

कैसी अजीब होती है न यह दोस्ती? कोई रिश्ता न होकर भी सबसे करीबी रिश्ता। दोस्तो के लिए तो हर दिन ही दोस्ती दिवस ही है और जो करीबी दोस्त हो, उनके लिए तो यह दिन कुछ भी नही। दोस्त ही ऐसा होता है जो हमे सबसे अधिक तंग भी करता है, लेकिन समय आने पर अगर कोई और हमे तंग करे तो हमारा सबसे बढ़कर साथ भी वही देता है।

लेकिन चलिए अगर दुनिया वालो के लिए आज दोस्ती दिवस है तो क्यों न उन्हें थोड़ा और तंग किया जाए और थोड़ा और दोस्ती के प्यार की मिठास का एहसास दिया जाए। तो इसी दोस्ती दिवस पर दोस्तो पेश है दोस्ती पर अनमोल वचन ,जो सच्चे दोस्तो की दोस्ती को शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश करेंगे, अगर आपको यह पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे-

तेरी मेरी दोस्ती हो ऐसी
कि सारी दुनिया की
हस्ती भी लगे
उसके सामने फीकी।

सच्चे दोस्त के साथ के बिना
जिंदगी कुछ भी नही।

ऐ मेरे दोस्त,
तुम हमारी जिंदगी में
आ ही गये हो तो
एक बात याद रखना,
हम “जान” दे देते है,
लेकिन “जाने” नही देते।

हम जिंदगी में बहुत से निर्णय
जात देखकर करते है,
रिश्तेदारी अपनी जात वालो से होती है
मदद अपनी जात/धर्म वालो की करते है
विवाह अपनी जात में करवाना चाहते है
लेकिन सिर्फ एक दोस्ती का ही रिश्ता ऐसा है
जोकि जात देखकर नही होता
और तो और, हमारा सबसे करीबी मित्र भी
हमारी जात का नही होता।

दोस्तों की दोस्ती के बीच में
सबसे बड़ी शत्रु
घड़ी (समय) होती है।

दोस्त शब्द का अर्थ भी क्या खूब है
जो हमारे दोषों को अस्त कर दे
वही दोस्त होता है।

सच्चा दोस्त तो किस्मत वालो को ही मिलता है
और देखो तुम्हारी किस्मत कितनी अच्छी है जो मैं मिला
और एक है मेरी किस्मत, जिसे तुम मिल गए।

दोस्ती की परख तो तब होती है
जब वक्त बदल जाए
लेकिन दोस्त न बदले।

सच्चा दोस्त जिंदगी में कभी भी गिरने नही देता,
न ही किसी की नजरों में और न ही किसी के कदमो में।

यह कैसा है दोस्ती का रिश्ता?
न है खून का और न है जात का,
लेकिन फिर भी है,
इन सबसे ऊपर का।

जरूरी नही कि सच्चे दोस्त सिर्फ काम आसान ही करे
कुछ करीबी दोस्त ऐसे भी होते है जो काम आपके काम
बिगाड़कर अपनी दोस्ती जाहिर किया करते है।

तो दोस्तो आपको दोस्ती दिवस पर विचार (Friendship Day Quotes In Hindi) कैसे लगे, हमे कमेंट करके जरूर बताएं, यह एकदम New Friendship Day Quotes in hindi है जो आपने इनमे से बहुत से अभी तक कही भी नही पढ़े होंगे। Gyan Punji पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपको एक-से-एक बढ़िया आर्टिकल्स पढ़ने को मिले। अगर आपको यह Latest FriendShip Day Quotes In Hindi पसन्द आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Nikhil Jain

View Comments

Recent Posts

आत्म अनुशासन से बदलिए अपनी ज़िन्दगी

आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…

18 hours ago

2024 में भारतीय शेयर बाजार के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग प्लेटफार्म

भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…

1 month ago

चंद्रशेखर वेंकट रमण: भारतीय भौतिक विज्ञान के महान वैज्ञानिक

विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…

2 months ago

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi

सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi   दोस्तों, जब…

6 months ago

कल कर लूँगा – Daily Motivation in Hindi

Article on Procrastination in Hindi   दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…

6 months ago

Money Management in Hindi – पैसों की समझ को बढ़ाती हिंदी लेख

Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…

9 months ago