दोस्तों जीवन मे Gyan तो बहुत जरूरी है, लेकिन अगर ज्ञान खेलते-खेलते या फिर मज़ाक-मज़ाक में ही मिल जाये तो बात ही क्या? एक तो knowledge मिल जाएगी और दूसरा हंसी भी हो जाएगी। तो चलिए आपके सामने आज एक ऐसा विचार ,जो विचार के साथ-साथ चुटकला भी है। लेकिन सिर्फ Quote पर ध्यान दीजियेगा ,चुटकला सिर्फ मनोरंजन के लिए ही है।
जीवन मे गलतियां भी जरूरी है क्योंकि यही हमे सिखाती है कि यह तरीका/रास्ता सफलता तक नही जाता और हमे अन्य तरह से कोशिश करने के लिए प्रेरित भी करती है, अगर हम प्रेरणा ले सके तो।
Joke: इसलिए दोस्तों हमेशा गलतिया करते रहिए और अगर कोई समझदार आपको ज्ञान देने लगे कि आप गलत कर रहे है या फिर कहे कि,” तुम हमेशा ही गलतियां करते रहते हो, कोई भी काम अच्छे से नही करते।”
तो उसे कह दीजियेगा ,”महाशय जी, आप तो इतने ज्ञानी है,फिर भी बच्चो वाली बातें क्यों करते है? क्या आपको नही मालूम समझदार लोग कह गए है गलतिया करने से ही मनुष्य सीखता है। हर गलती कोई-न-कोई सीख देकर ही जाती है। इसलिए मैं कोई भी गलती नही कर रहा, बल्कि सीख रहा हूँ।😂😂😂😂😂
दोस्तों, वैसे तो यह मज़ाक की ही बात है, कभी ऐसा कीजियेगा मत, लेकिन अगर कोई अच्छा काम करते वक्त सच मे गलती हो तो व्व्ह गलतिया हमे सिखाती है। अगर कोई ऐसी बात अपने से बड़े को कह दे तो वो bad manners है, लेकिन अगर किसी से अनजाने में गलती हो जाये और उसका कोई करीबी दोस्त बार-बार उसे बेइज्जत करने लगे, तो फिर आप अपना यह वाला ज्ञान उसे देना न भूले😁😁😁😁😁।
हिंदी में Inspirational Jokes पढ़े
यह भी पढ़े: ईश्वर जो करते है ,भले के लिए ही करते है
यह भी पढ़े: गुस्सा करने से अपनी ही हानि होती है
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi दोस्तों, जब…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
View Comments
Nice article keep posting and keep visiting on http://www.kahanikikitab.com