Insan Bura Tab Ban Jata Hai Jab
सभी इंसान अच्छे ही है
किसी मे कोई बुराई नही है,
लेकिन फिर भी इंसान बुरा
तब बन जाता है
जब वह अपने आपको दूसरों से
अधिक अच्छा समझने लगता है।
अगर आप स्वयं अच्छे है तो बढ़िया बात है, लेकिन कभी भी दूसरों को अपने से कम मत आंकिये। दूसरों को नीचा देखकर अपने आपको अच्छा समझना यानी कि अहंकार भाव का होना और जिसमे अहंकार ही हो, तो वह अच्छा कैसे हो सकता है?
अच्छा बहुत ही अच्छा , बहुत अच्छी वेबसाइट है आपकी ऐसे ही लिखते रहो
bahut achhe vichar share kiye
बहुत अच्छा