Inspirational Quotes In Hindi
अगर कोई व्यक्ति सिर्फ जरूरत के समय ही आपसे मदद मांगे और आगे-पीछे आपको कभी न बुलाता हो ,तो इस बात का दुःख मत कीजिये कि वह सिर्फ मतलब के लिए ही आपको बुलाता है ।
क्यूंकि आप बेशकीमती है ,इसलिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही वह आपसे सहयोग लेते है ।
कोई भी व्यक्ति अपने गहने तिजोरी में तब तक
संभालकर रखता है ,जब तक उनकी जरूरत न हो ।
उसी प्रकार कीमती इंसान की क़द्र भी,
जरूरत पड़ने पर ही पड़ती है ।
यह बात हमेशा याद रखिये कि कोई भी व्यक्ति अपने बेशकीमती गहने (सोना/हीरा) तभी निकालता है जब उसे इसकी आवश्यकता हो ,नहीं तो इन्हे अलमारी के अंदर संभालकर ही रखा जाता है ,उसी प्रकार दूसरे लोगो के लिए आप ही मुश्किल में आप ही उनके लिए आखरी उम्मीद है ,इसलिए वह आपको याद करते है और आपसे मदद मांगते है । इसलिए आगे से कभी न ऐसा सोचिये कि यह व्यक्ति तो सिर्फ मतलब में ही याद करता है ,आगे-पीछे तो कभी बुलाता ही नहीं ,क्यूंकि आप तो बेशकीमती है ….. और जो अमूल्य वस्तु होती है ,उसे कम ही निकाला जाता है, इसलिए वह आपको मुसीबत में ही याद करते है ।