दोस्तों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना वायरस जोकि अभी तक का सबसे भयानक मानव के लिए वायरस है उससे बचाव के लिए भारत के देशवासियों से Janta Curfew लगाने को कहा था. इस दिन का सदुपयोग कैसे कर सकते है यह बताने से पहले हम यह बता देते है कि Janta Curfew है क्या और इसका क्या अर्थ है?
जनता कर्फ्यू का अर्थ है कि जो कर्फ्यू स्वयं जनता के द्वारा लगाया जाए। कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जोकि एक संक्रमित मरीज के द्वारा हवा से ही अन्य लोगों तक फैलता है। इसलिए इस वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए और देशवासियों को इस वायरस के बारे में अधिक जागरूक करने के लिए जनता कर्फ्यू की मांग की गयी है ताकि जो देशवासी स्वयं इस विपदा को समझे और इसकी रोकथाम के लिए जागरूक हो। इसदिन कोई भी देशवासी जबतक अति आवश्यक न हो घर से बाहर न निकले और जिन दुकानदारों की दुकाने ऐसी है जिनके बगैर लोगों का गुजारा चल सकता है वह भी बंद ही रखे।
यह हुयी Janta Curfew की बात, अब बताते है कि इस दिन आप क्या-क्या कर सकते है समय का सदुपयोग करने के लिए और क्या-क्या न करें।
ऐसे ही अन्य बातों का ध्यान रखे जिससे आप किसी भी अन्य के सम्पर्क में न आ सके सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार में रहकर ही समय व्यतीत करे।
यह तो हुयी क्या न करें की बात,अब बताते है कि आप घर पर बैठकर भी क्या-क्या कर सकते है।
दोस्तों अब हम बताते है कि जनता कर्फ्यू वाले दिन आप घर पर बैठकर क्या-क्या कर सकते है
दोस्तों ऐसे ही घर में रहकर जिससे आप किसी अन्य बाहर वाले के सम्पर्क में न आ सके ऐसा करके आप जनता कर्फ्यू का पालन कर सकते है।
दोस्तों यह जानकारी अति अमूल्य है, उम्मीद है आपको यह पसंद जरूर आयी होगी इसलिए अपने अन्य दोस्तों के साथ सांझा करना मत भूले। क्यूंकि भले ही व्हाट्सप्प, फेसबुक इत्यादि समय बर्बादी के कारण है लेकिन अगर इनका अच्छे से प्रयोग किया जाएं तो बहुत लाभदायक भी है। Socially इस आर्टिकल को शेयर करने से आप किसी अन्य के सम्पर्क में भी नहीं आएँगे और उन्हें यह अमूल्य जानकारी भी दे सकेंगे, इसलिए शेयर करना मत भूले। अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दें।
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi दोस्तों, जब…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
View Comments
निखिल जी
आपकी लेखन शैली बहुत ही बेहतरीन है।
आज पुरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में जनता कर्फ़्यू या 21 दिनो का lock down बहुत ज़रूरी था। आपने इस बीच इसे किस तरह से अपने time को use किया जाना है बहुत अच्छी तरह से बताया है। यदि हर व्यक्ति इन सब बातों का ध्यान रखें तो कोरोना को हम सब मिलकर हरा सकते हैं। आपने इसे बहुत अच्छे से लिखा है ।
धन्यवाद
जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका। उम्मीद करते है सब लोग परिस्थितियों को समझेंगे और मिलकर इसके विरुद्ध लड़ेंगे।