यह बात हजम नहीं होती न कि झूठा व्यक्ति ही सबसे अधिक समझदार और बलवान होता है। आपको लगेगा कि यह कोई मज़ाक है या फिर झूठ लिखा है या फिर यह शिर्षक ही गलती से लिखा गया होगा ।
लेकिन नहीं यह बात बिलकुल सच है कि जो झूठ बोलता है वही सबसे अधिक बुद्धिमान और सबसे शक्तिशाली है। असत्य बोलने वाले व्यक्ति से अधिक बुद्धिमान और उससे अधिक शक्तिशाली कोई हो ही नहीं सकता ,इस बात कर प्रमाण भी आपको पूरी Post को पढ़कर मिल जाएगा ,लेकिन पढ़ियेगा ध्यान से।
आईये इस बात का प्रमाण देता हूँ कि झूठा व्यक्ति ही सर्वश्रेठ है। हम पहले झूठे व्यक्ति के कुछ गुण जान लेते है –
तो दोस्तों आपने अब असत्य बोलने वाले और सत्यवान दोनों तरह के ही व्यक्तियों के कुछ गुणों के बारे में जान लिया अब बात करते है कि असत्य वचन वाला व्यक्ति कैसे श्रेष्ठ है।
अगर आप एक सत्यवान व्यक्ति है तो क्या आप किसी में भी इतनी हिम्मत है कि इतना अधिक सोचकर बोल सके जो वास्तव में है ही नहीं , लेकिन फिर भी दूसरा उस बात को मान ले। Guaranteed आप ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि एक सच्चे व्यक्ति में झूठे व्यक्ति जितना दम होता ही नहीं। ऐसी शक्ति तो सिर्फ असत्यवान के पास ही हो सकती है , जैसे राक्षस में क्रूरता रहती है ,वैसे ही असत्यवाची के पास दूसरों को गुमराह करने की शक्ति रहती है।
यह तो बात हुयी असत्यभाषी की बुद्धिमता की , आईये अब बात करते है असत्यभाषी के शौर्य की –
झूठा व्यक्ति कभी भी किसी से भी नहीं डरता। अगर कोई उसका झूठ पकड़ भी ले तो वह बड़े ही रौब (रुतबा) के साथ बोलेगा ,”नहीं बात माननी तो न मान , बाद में तू ही पछतायेगा ,फिर मत कहना कि मैंने चेतावनी नहीं दी थी। ” वगैरह वगैरह
या फिर दूसरे को Emotional करने के style में बोलेगा
“तुझे तो मुझपर भरोसा ही नहीं है ,पता नहीं मैंने तुम्हारा क्या
बिगाड़ रखा है जो हर वक्त मुझ पर शक करते रहते हो , मालुम नहीं मुझे बे-वजह
झूठा साबित करके तुम्हे क्या मिल जाएगा।” वगैरह वगैरह
ऐसी ही बातें करेगा।
मिथ्या बोलकर भी ऐसा व्यक्ति अपना पूरा रुतबा दिखयेगा और उसके सामने जो भी खड़ा हो किसी से नहीं डरेगा और न ही अपने माथे की एक भी लकीर इधर-से-उधर होने देगा।
तो दोस्तों आप ही बताईये क्या किसी भी सत्य बोलने वाले व्यक्ति के पास इतना दिमाग या फिर इतनी ताकत हो सकती है कि वह ऐसा कर सके। अगर कभी किसी बड़ी मुश्किल के समय में सच बोलने वाले इंसान को कभी झूठ बोलना पड़ भी जाए तो वह रात भर चैन से सो(sleep) भी नहीं पायेगा और महीनों भर सोचता रहेगा यार कहीं मेरा झूठ न पकड़ा जाए ,फिर तो मैं गया ! ऐसे ही कुछ-न-कुछ सोचेगा ,जैसी भी situation में उसने जैसा answer दिया होगा।
तो दोस्तों अगर आपने कभी किसी भी सबसे अधिक समझदार व्यक्ति को ढूंढना हो तो सबसे inteliigent(होशियार) को मत ढूंढना बल्कि उसे ढूंढना जो सबसे अधिक झूठ बोलता हो ,क्योंकि झूठा व्यक्ति (Biggest Liar) ही सबसे समझदार और ताकतवर होता है।
Facebook Page Like करना न भूले
E-Mail द्वारा नयी Post प्राप्त करने के लिए जरूर subscribe करें।
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi दोस्तों, जब…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
View Comments
Bahut accha aur jara hat ke topic likha hai aapne! jhute vyakti ke paas power, himmat jyada hoti to hai lekin yeh ek gubbare ki tarah hoti hai....sach ka ek chota sa hit us gubbare ko fusss kar deta hai.....jhuth bolne valo ki koshish acchi hoti hai lekin sach ke samne veh nahi tik sakte.......
bilkul sahi kaha aapne Amul Ji, jhooth to bs ek badhe gubaare ki tarah hai,jagah to vo chahe jitni marji gher le,lekin sach ka ek chota sa tinka use khtm kr deta hai. Dhanyawaad Amul Ji.
Kya Baat hai Bhai Achha Article hai
Thank you. I am very interested in the information you have shared. I will regularly visit your blog and share information for my friends. Invite you to visit my Website
edesign
Nice article and great thought Nikhil, I am first time visiting your blog , it's amazing contents. Keep blogging . Thanks.