Safalta Prapti Ke Liye Mool Tatva
सफलता प्राप्त करने के लिए
आत्मविश्वास होना जरूरी है
और आत्मविश्वास जागृत करने
के लिए ज्ञान और संयम जरूरी है।
जिसके पास ज्ञान और संयम यह दोनों आ जाये तो उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती।
तो दोस्तों अगर जीवन मे सफल होना है तो अध्यन करते रहिए और धीरज भी रखिये, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और जिसमे आत्मविश्वास हो तो सफलता उसके पास आ ही जाती है।