शान्ति प्राप्त करने का तरीका

 

जिंदगी में शांति प्राप्त कैसे करे 

यदि जीवन मे शांति प्राप्त करना चाहते है तो दूसरों की गलतियों के बारे में सोचना या उन्हें समझना बंद कीजिए और सिर्फ अपनी गलतियों की सुधारने का प्रयत्न कीजिये।

क्योंकि दूसरा व्यक्ति कैसा है, कैसा नही, हम नही जानते कि अगर हम उसे समझाये तो वह हमारी बात मानेगा या नही? अगर नही मानेगा तो हमे ही tension होगी कि मैंने उससे ऐसा कहा और उसने किया नही वगैरह वगैरह। या फिर वह उल्टा आपको ही बोलेगा कि “तुम्हे क्या, मैं जो मर्जी करूँ, तुम अपने काम से काम रखो।”

इसलिए अगर शांत रहना चाहते है तो व्यर्थ की चिंता मत करिए , दूसरों की तरफ मत ध्यान दीजिए। अपने को सुधारिये और आनंद में रहिये क्योंकि जब कर्म अच्छे हो तो आनंद की प्राप्ति अपने आप होती है।


इन्हे भी जरूर पढ़े :

क्या फायदा (What’s The Benefit)