सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi
दोस्तों, जब आप सफल लोगों को Study करेंगे तो आप उनमें पाएँगे कि उनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता बहुत होती है। जबकि ज़्यादातर लोग जो Struggle face में हैं या एक common life जी रहे हैं वो अपना ज़्यादा time किसी चीज़ को सोचने में ही लगा देते हैं मतलब जब action लेने की बारी आती है तब भी वो सिर्फ सोचेंगे लेकिन कुछ करेंगे नहीं।
आज का यह article इसी के बारे में है और हम इसमें इसके solutions पर भी थोड़ी discuss करेंगे।
तो सफलता के लिए ये तीन चीज़ें इस लेख में काम करने वाली हैं जिसे अप्लाई करके आप भी सफलता के लिए अपना एक-एक step बढ़ा सकते हो-
पहला – सोचो
दूसरा- सोच को साकार करने के लिए hard work करो
तीसरा – सफल हो जाओ।
ये सफल लोग follow करते हैं। वो क्या करना है उसके बारे में सोचते हैं, लेकिन एक असफल व्यक्ति की तरह सिर्फ सोचते ही नहीं रहते, उसे साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और End में आप उन्हें सफलता के शिखर पर पहुँचे हुए देखते हैं।
तो सिम्पल सा formula है, आपको किसी भी काम को, जो आप करना चाहते हैं, उसके बारे में सोचते नहीं रहना! कई लोगों को क्या लगता है कि Law of attraction सिर्फ सोचने भर से काम कर जाएगा लेकिन जब तक आप कोई action नहीं लेंगे, आप बस ख़याली पुलाव बनाते रहेंगे पर मन में ही उसका टेस्ट आपको मिलेगा, actual में result लाने के लिए आपको बिस्तर से उठकर पसीना बहाने के लिए तैयार होना होगा, इसका मतलब यह नहीं कि आपको गधों की तरह मेहनत करना है, मेहनत कीजिए लेकिन सही दिशा में Smart तरीक़े से।
बचपन में मैंने एक श्लोक पढ़ा था जो कुछ इस तरह था-
उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः।
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः।।
जिस प्रकार सोते हुए शेर के मुँह में हिरन स्वयं प्रवेश नहीं करता
उसी तरह से सिर्फ इच्छा या सोचने मात्र से सफलता की प्राप्ति नहीं होती।
आपके कार्य को सिद्ध करने के लिए आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करना पड़ता है।
तो यही बातें हैं कि ज़्यादा सोचना, बड़ी बड़ी बातें फेंकना, ख़याली पुलाव बनाना, ये सब बंद करें और अपने काम को देखें, आप क्या बेहतर कर सकते हैं, कितनी जल्दी शुरू कर सकते हैं और most important आप अभी क्या सकते हैं उसपे काम करें।
तो हम जल्दी action कैसे ले सकते हैं इस पर क्या किया जा सकते हैं देखते हैं
आपने एक Goal बनाया है कि आपको हर दिन एक ब्लॉग लिखना या Vlog करना चाहते हैं, ये आपकी thinking है तो starting में हर किसी का Motivation top पर होता है, लेकिन एक हप्ते के अंदर ही Motivation down हो जाता है।
तो इस case हमारा mind कैसे काम करता है!
मैंने सात दिनों तक कोई पोस्ट लिखा और उसे साइट पर प्रकाशित किया, अब कुछ दिन में मैं रेगुलर इसको किसी भी हाल में नहीं कर पाऊँगा क्योंकि हमारे सामने Multi-tasking के multi-level आ जाते हैं और ऐसे में एक साथ कई चीजों को manage करना बहुत कठिन होता है।
तो इसके लिए अपने Goal को अलग-अलग पार्ट्स में बाँट दें। जैसे कि आपको ब्लॉग लिखना है तो Daily एक ब्लॉग लिखने का लक्ष्य बनाने की बजाय हप्ते में सिर्फ 2 Blog से शुरू करें।
इससे जब आप अपने इन task को पूरा कर लेंगे तो आपका motivation बरकरार रहेगा और एक दिन आप हर दिन ब्लॉग लिखने के लक्ष्य को भी पा लेंगे।
इसमें बस आपको तालमटोल की आदत से बचना है। कई बार आपका mind आपको कल कर लूँगा वाला सिग्नल देगा लेकिन इसी को आपको टालना है, कल कर लूँगा वाली चीज़ को टालते हुए काम को आज और अभी करने की आदत को follow करना है।
वैसे आप समझदार हैं, क्योंकि आपको ही सफल होना है, आप सफल होंगे तो इससे आपकी लाइफ़ बेहतर होगी, और आपके surround में जो लोग हैं इससे उन तक अच्छा impact जाएगा।
तो ज़्यादा सोचने की बजाय, काम को करने या कहूँ काम को अभी करने की आदत पर अपना ध्यान लगाएँ।
उम्मीद है कि आपको Daily motivation in hindi का यह series पसंद आ रहा होगा और आप अपने जीवन में इससे बेहतर बदलाव महसूस करेंगे।
जल्दी ही एक नए लेख के साथ मुलाक़ात होगी।
धन्यवाद
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है और इसके निर्माण में कुशल और प्रभावी…