ब्रह्म कुमारी शिवानी जी की 7 पॉजिटिव बातें  जो आपके विचार बदल सकती है |

"सोच समझकर बोलो " हम पहले बोल देते है फिर  समझते है गलती हो गयी फिर सोचते रहते है क्यों बोला ?  "सोच समझ कर सोचो " बोल कभी गलत नहीं निकलेगी |

रोज ज्ञान, अमृत बुद्धि मे डालते जाए , बूंद बूंद से शुद्ध बिचार बनते जायेगे , नेगेटिव बिचार अपने आप ख़तम हो जायेगे |

हर  सोच, बोल, कर्म, मे सब को सुख दे , पुरानी बातो को भूलकर माफ़ करे , किसी से बात बंद है, तो शुरू  कर ले, सब को दुआए दे , सब से दुआए  ले |

दुःख उनके व्यवहार से नहीं, अपनी सोच से है, सोच बदलिए, दुःख ख़तम हो जायेगा |

जीवन की भूल भुलैया मे अगर खो जाए, कौन सा रास्ता चुने समझ न आए तो  भगवन का GPS इस्तेमाल करे  उसका GYAN PYAR  और SHAKTI  सफ़र आसान और मंजिल सही मिल जाएगी |

बात के प्रभाव मे ना आना , पहाड़ को राई और राई को रूई बनाकर फूक मार दो |

हम सोचते है  की  अगर लोग हमारे बारे मे अच्छा बोलेगे तब हम खुश  होगे अगर लोग हमारे बारे मे  अच्छा  सोचे तो  हम खुस नहीं  होगे  बल्कि  हम अच्छा  सोचेगे  तो हम खुश  होंगे  हमारे मन  की  स्तिथि से  हमारी भावनाए निर्माण होती है उनके शब्दों  से नहीं |