बागेश्वर धाम सरकार की कुछ महत्वपूर्ण बातें|

अपने जिंदगी मे तुम जहां हो उसमे हँसी खोजना प्रारंभ कर दो, उसमे अच्छा देखना प्रारंभ कर दो , तुम कभी  डिप्रेशन मे नहीं रहोगे|

उगते हुए सूर्य का  चित्र लगाने से  या दोड़ते हुए  घोड़ो  का फोटो रखने से जिंदगी  मे  कभी सफलता नहीं आती  है| जिंदगी  मे सफल होना है  सूर्य के पहले जगना  पड़ेगा  घोड़ो से  ज्यादा  दौड़ना  पड़ेगा |

तुम दुनिया भले जीत लो  पर किसी का हृदय ना  जीत पाओ तो  तुम्हारी जीत हार है  उसी प्रकार  आस्था मे डूबा हुआ इंसान भले ही हार जाता है पर प्रभु के नजर मे जीत जाता है |

जिंदगी ऐसी जियो की कभी मौत भी सामने आए तो वो भी शर्माए  किस बादशाह को लेने आया हु|

याद रखना  यह  जमाना ना किसी का था ना रहेगा  तब तक लोग तुम्हे पुछेगे जब तक तुम्हारे पास संपत्ति है ,जिस दिन जीवन से संपत्ति गई विपत्ति आई  उसी दिन से तुम्हारे जीवन से लोग भागना प्रारंभ  कर देगे |

आपकी महंगी गाड़ी चलने वाला अक्सर रिक्शे  से घर जाता है ,करोडो का बंगला बनाने वाला बिना छत के सोता है ,दूनिया को हँसाने वाला अकसर अकेले होता है|

अभी सूरज  नहीं  डुबा जरा  सी शाम होने दो, मै खुद लौट आऊंगा  वापस  पहले  मुझे नाकाम होने दो |

संघर्ष से सफलता जरुर मिलती है  लेकिन  संघर्ष तब तक करना चाहिए जब तक निष्कर्ष ना मिल जाए | जो संघर्ष को बीच मे छोड़ देता है वो बिखर जाता है | जो संघर्ष को पकड़ कर चलता रहता है वो निखर जाता है|