हर एक के मन में, भले ही वह अमीर हो या गरीब हो यह ख्याल आ ही जाता है कि ज़िन्दगी को आसान कैसे बनाये? क्यूंकि आजकल अधिकतर हर कोई अपनी ज़िंदगी से किसी-न-किसी वजह से परेशान जरूर है ही
ज़िन्दगी को आसान बनाना कोई मुश्किल काम नहीं बल्कि बेहद्द ही सरल है. अगर आप पढ़े-लिखे है और आपके पास एक नौकरी या अपना व्यापार भले ही छोटा ही क्यों न हो फिर आप अपनी ज़िन्दगी को बहुत ही सरलता से आसान बना सकते है.
Zindagi Ko Aasaan banane ka सबसे पहला और सबसे जरूरी काम “संतोष” रखना है. अगर आपने संतोष रख लिया और जो इसके आगे दूसरा काम बताएंगे वह कर लिया, तो यकीन मानिये आप अपने आप को दुनिया के सबसे खुशकिस्मत और सबसे अमीर इंसानों में से मानेंगे.
सबसे पहला और सबसे जरूरी काम
2 वक्त का खाना तो कुत्ते भी इधर-उधर मुँह मरकर खा लेते है
फिर भी वह अपनी पूरी ज़िन्दगी जी लेते है
आप तो फिर भी पढ़े-लिखे इंसान है
अत्यधिक कमाकर क्या करेंगे? ऊपर तो लेकर जा नहीं सकते इसलिए जितना मेहनत और नेकी से कमा सके उसमे संतुष्ट रहिये.
अब दूसरी और पहली से भी महत्वपूर्ण बात
जिंदगी को आसान बनाने के लिए दूसरी और पहली से भी महतवपूर्ण बात यह है कि “परिवार में ख़ुशी बनाये रखे“.
जिंदगी को आसान बनाने के लिए दूसरी और पहली से भी महतवपूर्ण बात यह है कि “परिवार में ख़ुशी बनाये रखे“.
यकीन मानिये अगर आप परिवार में ख़ुशी बनाये रखने में सफल हो गए न तो आप स्वर्ग की चाहत ही भूल जाएंगे.
जिस परिवार के सदस्यों में प्यार बना रहता है और जो हमेशा अपने परिवार के लिए सोचते है, उनके लिए ज़िन्दगी आसान क्या … बहुत ही आनंदमयी बन जाती है.
ज़िन्दगी को आसान कैसे बनाये? और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे -