दोस्तों आज आपको जिंदगी जीने के अनमोल वचन (जीवन सूत्र) बताने जा रहा हूँ, अगर इन बातों को जीवन में अपना लिया तो जिंदगी में अकेले नही रहोगे
रिश्ते ताकत से नहीं बल्कि दिल से निभाए जाते है,
इसीलिए तो मजबूत हाथों से पकड़ी उँगलियाँ भी छूट जाती है।
लेकिन जो रिश्ता दिल से जुड़ा होता है,
वह दूर होने के बावजूद भी नहीं छूटता।।
साथ रहने के लिए मन बड़ा होना चाहिए,
मकान बड़ा होने से साथ नहीं रहा जाता।
जब तक कोई दिल में न ठहर जाये,
तब तक वो अपना नहीं कहा जाता।।
बुलंदी हासिल तो मैं भी करना चाहता हूँ,
लेकिन अपनों को गिराकर ।
ऊंचाई के शिखर तक पहुंचू,
यह मुझे कभी कबूल नहीं।।
भले ही वक्त और दोस्त जिंदगी में मुफ्त में मिलते हो,
लेकिन जिंदगी लग जाती इन्हे पाने में।
अहमियत तब समझ आती है इनकी,
जब कही खो जाते है यह सब।।
किसी का साथ देना हो,
तो जिंदगी भर साथ दो।
अंतिम समय में तो कंधा देने,
दुश्मन भी आ जाया करते है।।
दोस्तों अगर जिंदगी जीने के अनमोल वचनों को आप हमेशा याद रखे और इन्हें जिंदगी में उतार ले तो आप अपनों के साथ हमेशा प्यार से रहेंगे और अपनों की क्या कीमत होती है, हमेशा ध्यान रहेगा. हमेशा याद रखिये, अपने ही होते है जो मुसीबत में काम आये वरना जश्न मनाने तो ऐसे ही कोई भी आ जाया करते है.
अगर आप यह जिंदगी सूत्र पसंद आये हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताएं और इसे अपनों के साथ जरुर शेयर करे. अपनों की कीमत बस अपने ही जानते होते है क्यूंकि अपने अमूल्य होते है.
आत्म-अनुशासन का महत्व हमारे जीवन में बहुत बड़ा है। चाहे आप अपने व्यक्तिगत जीवन में…
भारतीय शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है,…
विज्ञान एक ऐसा विषय है जो प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक वस्तु की क्रमबद्ध जानकारी प्रदान…
सोचने से कुछ न होगा… करने से होगा Daily Motivation in Hindi दोस्तों, जब…
Article on Procrastination in Hindi दोस्तों आज मैं इस साइट पर एक Daily Motivational…
Money Management Series #1 – in Hindi Time Management के बारे में आपने बहुत सुना,…
View Comments
Ji bahut pasand aaya ...👌👌
Kya thoughts hn ...wah !!
🌹🌹