हमारी life भी एक तरह से गेम की ही तरह है ,लेकिन यह game जैसी होते हुए भी game नहीं है क्योंकि यह reality है। जैसा आपको Tic Tac Toe Game के बारे में बताया लाइफ भी कुछ ऐसी ही है। कई बार हम समझते है अब सब कुछ ख़तम हो गया ,अब आगे हम कुछ नहीं कर सकते। या फिर business में ही कुछ ऐसा हो जाता है कि हमे लगता है ,हम जो-जो कर सकते थे ,सब कुछ कर लिया ,अब बस Full Stop .
यह भी पढ़े : ज्ञान की खोज (Searching Of Knowledge)
लेकिन असल में ऐसा होता नहीं। हम सिर्फ हमारी सोच की सीमाओं के अंदर कैद होकर सोचते है ,उन सीमाओं से बाहर निकलकर कुछ करने का कभी सोचते ही नहीं।
क्योंकि Life तो Life है ,इसलिए इसमें हम जो चाहे वह कर सकते है ,अगर हम अपनी सोच से हटकर सोचना चाहे तो वो भी सोच सकते है ,लेकिन हम तो सीमाओं में कैद है ,इसलिए उनसे बाहर का सोच नहीं पाते। एक बार कभी सोच की boundaries से बाहर निकलकर तो देखिये, तो सफलता जरूर मिलेगी। लेकिन सही दिशा की और न की गलत।
सफलता प्राप्त करने के लिए क्या करे ? (Saafalta Kaise Prapat Kare?)
दोस्तों अब जानते है कि हम अपनी सोच की सीमाओं से बाहर कैसे निकल सकते है और सफलता कैसे प्राप्त करे.
यह भी पढ़े : सुबह जल्दी उठना फायदेमंद या फिर नुकसानदायक (Get Up Early In The Morning, Beneficial OR Harmful)
पहले गेम की ही बात करते है ,Picture देखिये और समझिये –
Picture आपने देखली, zero वाले को एक chance कम मिला था लेकिन अगर उस chance को boundaries के बाहर आकर पूरा किया जा सके तो कुछ ऐसा हो ,जैसा आप देख रहे है। सिर्फ एक chance और लेने से zero वाला जीत गया। खैर यह तो गेम है ,boundaries में ही रहकर खेलनी पड़ती है और ऐसा हम (सीमा से बाहर आकर खेलना) कर नहीं सकते। लेकिन हमारी ज़िन्दगी कोई ऐसी गेम नहीं जो boundaries के अंदर कैद हो सके ,हम real है ,हम कुछ भी कर सकते है। बस कुछ ऐसा ही हम सबको अपनी life के साथ करना है,अगर जिंदगी में सफल होना चाहते है।
यह भी पढ़े : जीवन में हमेशा सतर्क रहे (Always Be Careful In Life)
अगर किसी व्यक्ति को लगे कि सफलता के सारे रास्ते बन्द हो चुके है तो सिर्फ एक step/chance ऐसा भी जरूर लीजिये कि जो जिंदगी को बदलकर रख दे। आपका यह अंतिम कदम बिलकुल सोच-समझकर होना चाहिए ,लेकिन एक बार एक कदम जरूर उठाईये और अपनी सोच की सीमा से बाहर निकलिए और सोच का दायरा इतना बड़ा कीजिये कि सफलता की ही तरफ जाता हो।
लेकिन जरा संभलकर
लेकिन जरा संभलकर ,कही किसी बहकावे में मत आ जाना कि सीमाओं से बाहर निकलो हर तरफ सफलता ही मिलेगी क्योंकि सभी रास्ते सफलता की ही तरफ नहीं जाते। जैसा कि आप ऊपर वाली पिक्चर में देख ही रहे है, अगर इस गेम में किसी भी और side zero डालते तो जीत न मिलती।
यह भी पढ़े : एक चुटकला जो जिंदगी जीना सीखा दे (One Inspirational Joke)
सीमाओं से बाहर निकलने का यह मतलब नहीं कि हर तरफ opportunities ही है। रास्ते बहुत है ,लेकिन सफलता उसे ही मिलेगी जिसके पास ज्ञान होगा और अपने ज्ञान का सही-सही इस्तेमाल करके सही रास्ता चुनेगा । जो सीमाओं से बाहर तो निकलेगा ,लेकिन गलत राह में नहीं फंसेगा। यह बात हमारी ज़िन्दगी के हर एक पहलू पर लागू होती है। कुछ ऐसा ही हमारे culture के साथ भी है ,लोग कहते है कि अब modern जमाना है कल्चर-वल्चर छोड़ो और अपनी सोच की सीमाओं से बाहर निकलो। लेकिन अगर सीमाओं से बाहर भी निकलना है तो एक दिशा होनी चाहिए जिससे सही रास्ते पर ही चला जा सके ,अगर कोई सीमाओं के किसी भी छोर पर चलने की सोचेगा तो फिर वह सफलता तो क्या ,कुछ भी नहीं प्राप्त कर सकेगा।
इसलिए दोस्तों सोचिये ,बड़ा सोचिये ,सोच की सीमाओं से भी बाहर आकर सोचिये ,लेकिन अपना रास्ता मत खो देना। अगर सीमाओं से बाहर आना है तो Gyan को भी बढ़ाना होगा ,कुछ अलग लेकिन सही सोचना होगा ,तभी सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़े : राजमहल या फिर जेल (Kingdom Or Prison)
दोस्तों आपको यह पोस्ट गेम ,सोच और सफलता (Game, Thinking & Success) कैसी लगी ,comment करके हमें जरूर बताये।
अगर आप हर नयी पोस्ट को E-Mail द्वारा प्राप्त करना चाहते है तो subscribe करना न भूले।
Facebook Page भी जरूर like करे।