शब्द…..
यह शब्द भी कैसी अजीब चीज है? (Shabd Bhi Kaisi Ajeeb Cheej Hai)
मीठे शब्द
मीठे से दिल से बोल दो तो दिल जीत लेते है और किसी पराये को भी अपना बना देते है।
गुस्से में बोले हुए शब्द
गुस्से से बोल दो तो गैर क्या, अपनों को भी चंद लम्हों में गैर बना देते है।
सोच-समझकर बोले हुए शब्द
सोच-समझकर बोलो तो व्यापार बनवा देते है।
यही शब्द फरेब भी बन जाते है
और इन्ही शब्दो को सोच-समझकर घुमा-फिराकर बोल दो तो फरेब कर जाते है।
है कुछ नही, सिर्फ और सिर्फ शब्द है… और यह भी शब्द ही है जो आपने पढ़ा।
कुछ सीखने-सीखाने के लिए लिख या बोल दो तो ज्ञान की बहती हुई गंगा भी बन जाते है यह शब्द।
दोस्तों, ज़िन्दगी में शब्दो का हमेशा एकदम अच्छे से प्रयोग करना। यह नही कहूंगा कि सोच-समझकर करना, क्योंकि सोचना तब पड़ता है जब मन में अलग-अलग भाव आये, हमेशा अच्छे बने रहिये और आपके मन और मष्तिष्क में सिर्फ और सिर्फ अच्छे शब्द ही आएंगे।
दोस्तों आगे भी ऐसे ही रचनाएं पढ़ते रहने के लिए ज्ञान पूंजी डॉट कॉम हमेशा याद रखिये। कमेंट करके हमे जरूर बताये कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?